लाल किला विस्फोट के बाद एआईयू ने अल फलाह विश्वविद्यालय की सदस्यता निलंबित की

नयी दिल्ली, 13 नवंबर : भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि लाल किला के नजदीक हुए कार धमाके के मामले में जांच के घेरे में आए फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है।

एआईयू, जो सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत पंजीकृत है, भारत के विश्वविद्यालयों को एक मंच प्रदान करता है ताकि वे विचारों का आदान-प्रदान कर सकें और शिक्षा के साझा हितों पर चर्चा कर सकें। एआईयू की महासचिव पंकज मित्तल ने कहा कि सभी सदस्य विश्वविद्यालयों को तब तक सदस्य माना जाएगा, जब तक वे निर्धारित मानकों का पालन करते हैं।

मित्तल ने स्पष्ट किया, “अल फलाह विश्वविद्यालय ने इन मानकों का पालन नहीं किया है। अतः इसकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है। विश्वविद्यालय अब एआईयू के नाम या लोगो का उपयोग नहीं कर सकता और इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटाना होगा।”

अल फलाह विश्वविद्यालय, जो फरीदाबाद के धौज गांव में स्थित है, हाल ही में एक ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद जांच एजेंसियों के घेरे में आया है। विश्वविद्यालय से जुड़े तीन चिकित्सकों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह एक निजी विश्वविद्यालय है और इसके परिसर में एक अस्पताल भी संचालित है।

इस निर्णय के बाद अल फलाह विश्वविद्यालय को शिक्षा जगत में एआईयू के सभी लाभ और सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है, और इसके साथ जुड़े अन्य शैक्षणिक मंचों पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *