लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक 2300 मीटर लंबा 4-लेन फ्लाईओवर बनेगा

लखनऊ, 7 नवंबर – हजरतगंज से शहीद पथ तक का सफर अब और भी आसान होने वाला है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक 2300 मीटर लंबा 4-लेन फ्लाईओवर बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। यह परियोजना ग्रीन कॉरिडोर के तहत लगभग 315 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह फ्लाईओवर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और मुख्य मार्गों पर दबाव कम करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। परियोजना के पहले चरण में आईआईएम रोड से पक्का पुल तक चौड़ीकरण, 4-लेन सड़क निर्माण और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा चुका है। दूसरे चरण में पक्का पुल से समतामूलक चौराहे तक फ्लाईओवर और आरओबी निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।

इस फ्लाईओवर के निर्माण से 1090 चौराहा, कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग आदि स्थानों से सीधे शहीद पथ, इकाना स्टेडियम, पुलिस मुख्यालय, एयरपोर्ट और अयोध्या रोड की कनेक्टिविटी मिलेगी। पीआईयू प्रभारी ए0के0 सिंह सेंगर ने बताया कि फ्लाईओवर लामार्टीनियर कॉलेज के पास से शुरू होकर पिपराघाट रेलवे लाइन और ब्रिज के ऊपर से गुजरते हुए जी-20 रोड से जुड़ेगा।

ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तहत गोमती नदी पर 250 मीटर लंबा ब्रिज भी बनाया जाएगा, जो आर्मी लैंड पर स्थित बंधा रोड से जी-20 रोड को जोड़ेगा। यह ब्रिज लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और इसे लगभग एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

एलडीए के अनुसार, फ्लाईओवर और ब्रिज दोनों का निर्माण लगभग दो वर्षों में पूरा होगा। परियोजना के पूरा होने के बाद शहरवासियों को हजरतगंज से शहीद पथ और एयरपोर्ट तक की यात्रा में समय और दूरी दोनों की बचत होगी, साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *