लखनऊ: हजरतगंज में विंटेज कार और बाइक रैली का आयोजन, लोगों ने ली सेल्फी

लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर रविवार को विंटेज कार और बाइक रैली का रोमांच देखने को मिला। यातायात जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस रैली का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद ने हजरतगंज चौराहे से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली एचपी पेट्रोल स्टेशन से शुरू होकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक निकाली गई।

रैली में कुल 40 विंटेज कार और पांच विंटेज बाइक शामिल हुईं। इसमें मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख की कार भी दिखाई दी, जबकि दूसरे विश्व युद्ध के समय की बीएसए बाइक ने भी लोगों का ध्यान खींचा। शहरवासियों ने इन पुरानी कारों और बाइकों के साथ सेल्फी लेने का आनंद लिया।

रैली में 1923 की बेबी ऑस्टिन और 1927 की फोर्ड कार भी प्रदर्शित हुईं। लखनऊ के राजीव कुमार यादव ने बताया कि उनके पास 1989 से बेबी ऑस्टिन कार है, जिसकी देखभाल वे नियमित रूप से करते हैं। वहीं, अब्दुल हफीज के पास 1927 मॉडल की फोर्ड कार है, जो आज भी अच्छी स्थिति में चलती है। फहद अली ने अपनी बीएसए बाइक के साथ रैली में भाग लिया, जो इंग्लैंड के सैनिकों द्वारा इस्तेमाल की जाती थी।

रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि इस तरह की रैलियों से ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़ेगा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि विंटेज गाड़ियों को बनाए रखना मेहनत और पैसा दोनों मांगता है, लेकिन लोगों के लिए यह मनोरंजन और जागरूकता का एक बेहतरीन माध्यम है।

रैली करीब 20 किलोमीटर तक चली और शहरवासियों ने इसका भरपूर आनंद लिया। यह आयोजन ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सड़क सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का एक अभिनव प्रयास माना जा रहा है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *