**लखनऊ सहित यूपी के 100 पर्यटन स्थलों पर शुरू होगा QR-ऑडियो टूर, मोबाइल स्कैन से मिलेगी पूरी जानकारी**

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पर्यटन अनुभव को आधुनिक और आकर्षक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। सरकार अब 100 प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों पर QR कोड आधारित ऑडियो टूर की सुविधा शुरू कर रही है। इस योजना का उद्देश्य है कि पर्यटक बिना गाइड के भी किसी स्थल का पूरा इतिहास, महत्व और उससे जुड़ी रोचक जानकारी अपनी पसंदीदा भाषा में आसानी से समझ सकें।

लखनऊ, जो अपनी नवाबी विरासत, स्थापत्य कला और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, इस नई सुविधा का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट, रेजिडेंसी, छोटा इमामबाड़ा, हजरतगंज हेरिटेज वॉक, और कई अन्य ऐतिहासिक जगहों पर जल्द ही QR कोड लगाए जाएंगे। पर्यटक इन QR कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध ऑडियो गाइड सुन सकेंगे।

इस सुविधा की खास बात यह है कि यह 24×7 उपलब्ध रहेगी। किसी भी समय, किसी भी दिन आप केवल अपने फोन से स्कैन करके पूरी जानकारी सुन सकते हैं—बिना किसी अतिरिक्त शुल्क या इंटरनेट के भारी उपयोग के। सरकार यह व्यवस्था ऐसे ऑडियो फॉर्मेट में तैयार कर रही है, जिसमें ऐतिहासिक तथ्य, कहानियाँ, घटनाएँ, स्थानीय संस्कृति और वास्तुकला की जानकारी आसान भाषा में होगी, ताकि पर्यटक खुद को उस दौर में महसूस कर सकें।

पर्यटन विभाग के मुताबिक, QR-ऑडियो टूर का उद्देश्य न सिर्फ पर्यटकों को बेहतर अनुभव देना है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, पर्यटन को डिजिटल रूप से बढ़ावा देना और राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को आधुनिक तरीके से प्रस्तुत करना भी है। यह पहल युवाओं, छात्रों और विदेशी पर्यटकों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी, जो डिजिटल माध्यम से यात्रा करना पसंद करते हैं।

नई व्यवस्था के लागू होने के बाद लखनऊ समेत यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक आकर्षक व तकनीकी रूप से उन्नत नज़र आएंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *