लखनऊ: सरोजनी नगर में 10.76 लाख रुपये के निर्माण कार्य का शिलान्यास

लखनऊ, 15 नवंबर: सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को विधायक निधि से 10 लाख 76 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग और रिटेनिंग वॉल निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम के प्रतिनिधि रमाशंकर त्रिपाठी और के.एन. सिंह उपस्थित थे।

शिलान्यास कार्यक्रम में सरोजनी नगर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया और विधायक के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।

अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अधिवक्ताओं से जुड़े विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह न केवल विधायक हैं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और ईडी के अधिकारी भी रह चुके हैं, जिससे उनका अनुभव क्षेत्र के विकास कार्यों में सहायक साबित हो रहा है।

महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला ने कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करा रहे हैं और सभी वर्गों के लिए नई योजनाएं लाने का प्रयास कर रहे हैं।

कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश रावत, संजय तिवारी, ओपी सिंह, रोहित सिंह, नितेश पांडे, राजेश सिंह, आर एस मिश्रा, एच. आर. रहमान, अजीत यादव, विवेक, शैलेंद्र शुक्ला, सतीश साहू, बादल यादव, अविनाश कुमार ओझा, अनिल, दीनानाथ एडवोकेट (पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष), दयाराम, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष उपाध्याय, गुलवीर समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

इस शिलान्यास से क्षेत्र में अधिवक्ताओं और स्थानीय नागरिकों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा और यह क्षेत्र के सौंदर्य और सुविधा दोनों में सुधार लाएगा।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *