लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, बड़े कार्यक्रमों से पहले प्रशासन सतर्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस सप्ताह होने वाले कई बड़े कार्यक्रमों और राजकीय आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर के प्रमुख चौराहों, सरकारी दफ्तरों, हजरतगंज, गोमती नगर और चारबाग क्षेत्र में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। ड्रोन की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है।

आयोग की बैठकों और वीवीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों पर अस्थायी बदलाव किए हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन, अमौसी एयरपोर्ट और विधानसभा भवन के आसपास वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें तैनात रहेंगी।

उधर, नगर निगम ने शहर में स्वच्छता और सफाई को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है। पुराने क्षेत्रों में कूड़ा उठान में तेजी लाई गई है और नालों की सफाई पर ज़ोर दिया जा रहा है। हजरतगंज और गोमती नगर में सड़कों की मरम्मत और लाइटिंग की जांच भी कराई जा रही है, ताकि आने वाले सरकारी कार्यक्रमों के दौरान कोई समस्या न हो।

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और वायरल बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की है। अधिकारियों ने बताया कि कई इलाकों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे का अभियान चलाया जा रहा है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *