लखनऊ पहुंचीं क्रिकेटर दीप्ति शर्मा, यूपी पुलिस मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत

लखनऊ, 14 नवंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर और उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात दीप्ति शर्मा का गुरुवार को लखनऊ आगमन पर पुलिस मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया। शहीद पथ स्थित मुख्यालय में आयोजित विशेष समारोह में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने स्वयं दीप्ति का अभिनंदन किया और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रदर्शन तथा पुलिस सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की।

दीप्ति शर्मा पहली बार यूपी पुलिस की सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचीं, जहाँ वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और जवानों ने तालियों, फूलों और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। समारोह के दौरान माहौल उत्साह, गर्व और सम्मान से भरा रहा और पुलिस कर्मियों में अपनी डीएसपी को देखकर विशेष जोश देखने को मिला।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने इस अवसर पर कहा कि दीप्ति शर्मा न केवल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्तंभ हैं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की भी गौरवशाली प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि दीप्ति का अनुशासन, प्रतिबद्धता और फिटनेस पुलिस बल के लिए प्रेरणादायक है तथा उनकी उपलब्धियाँ युवाओं—विशेषकर लड़कियों—को अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देती हैं।

दीप्ति शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत को कई बार शानदार जीत दिलाई है। बल्ले और गेंद दोनों से उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें टीम इंडिया की प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल किया है। मैदान पर उनकी रणनीतिक सोच, निरंतरता और दृढ़ता उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट की महत्वपूर्ण कड़ी बनाती है।

पुलिस सेवा के साथ-साथ खेल में उत्कृष्टता के दोहरे दायित्व को संभालने के कारण दीप्ति को “खेल और खाकी—दोनों की आइकन” के रूप में देखा जा रहा है। विभाग का मानना है कि दीप्ति का अनुभव और अनुशासन पुलिस बल की कार्यप्रणाली में सकारात्मक ऊर्जा भरता है।

समारोह के अंत में पुलिस अधिकारियों ने दीप्ति को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और अपेक्षा जताई कि वह आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी देश का नाम इसी तरह रोशन करती रहेंगी।

अधिक ख़बरों के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *