लखनऊ: पटाखा दगाने से रोका तो अधिवक्ता के सिर में मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

लखनऊ, 21 अक्तूबर — दिवाली की रात लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां पटाखे दगाने से मना करने पर एक अधिवक्ता को गोली मार दी गई। घटना में घायल अधिवक्ता दीपेंद्र सिंह का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है।

घटना ठाकुरगंज के एकतानगर इलाके की है। स्थानीय निवासी सुमेंद्र सिंह के मुताबिक, दिवाली की रात करीब 10 बजे उनके पड़ोसी अमर सिंह और उसका बेटा विकास सिंह उनके घर के सामने जोर-जोर से पटाखे चला रहे थे। सुमेंद्र ने बताया कि उनके घर में एक गाय पली हुई है, जो पटाखों की आवाज से बुरी तरह डर गई और जंजीर तोड़कर भागने लगी।

सुमेंद्र ने जब विकास को घर के पास पटाखे न चलाने के लिए टोका, तो अमर सिंह और विकास ने गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर सुमेंद्र के भाई दीपेंद्र सिंह, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, बाहर आ गए। दोनों पक्षों में बहस इतनी बढ़ गई कि अमर सिंह के उकसाने पर विकास ने तमंचे से दीपेंद्र पर गोली चला दी।

गोली दीपेंद्र के सिर को छूते हुए निकल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद अमर सिंह और विकास मौके से फरार हो गए। सुमेंद्र ने इस संबंध में विकास सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह घटना उस समय हुई जब पूरा शहर दिवाली के जश्न में डूबा हुआ था, लेकिन पटाखों को लेकर हुई छोटी सी कहासुनी ने एक परिवार की दिवाली को डर और दहशत में बदल दिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *