लखनऊ, 14 अक्टूबर – राजधानी लखनऊ की युवा नेतृत्व वाली कंपनी टीएनवी ग्लोबल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलईआई इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (टीएनवी-एलईआई) को ग्लोबल लीगल एंटिटी आइडेंटिफायर फाउंडेशन (जीएलईआईएफ) ने लीगल एंटिटी आइडेंटिफायर (एलईआई) जारी करने वाली संस्था के रूप में मान्यता दी है। इसी महीने से टीएनवी-एलईआई ने यूनाइटेड किंगडम में अपने संचालन की शुरूआत कर दी है, जो इसके वैश्विक विस्तार की दिशा में पहला बड़ा कदम है।
यह मान्यता टीएनवी-एलईआई के लिए मात्र एक व्यावसायिक उपलब्धि नहीं है, बल्कि भारत और वैश्विक वित्तीय अनुपालन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। एलईआई प्रणाली वित्तीय लेनदेन में शामिल संस्थाओं की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित करती है, जिससे पारदर्शिता बढ़ती है और धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग तथा अन्य वित्तीय जोखिमों को कम करने में मदद मिलती है।

टीएनवी-एलईआई का लक्ष्य एलईआई सेवा को सिर्फ बड़े वित्तीय संस्थानों तक सीमित न रखकर, इसे भारतीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के लिए भी अधिक किफायती और सुलभ बनाना है। इससे छोटे व्यवसाय भी वैश्विक वित्तीय प्रणाली का हिस्सा बन सकेंगे, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भागीदारी बढ़ेगी।
यूनाइटेड किंगडम में संचालन शुरू करने के साथ, टीएनवी-एलईआई भारतीय व्यवसायों और वैश्विक बाजारों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा और सीमा-पार वित्तीय लेनदेन को सरल बनाएगा। यह कदम भारत को वैश्विक वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही के क्षेत्र में एक सक्रिय भागीदार के रूप में स्थापित करेगा।
टीएनवी-एलईआई के कार्यकारी निदेशक प्रज्ञेश कुमार सिंह ने कहा, “यह मान्यता न केवल कंपनी के लिए गर्व का विषय है, बल्कि भारत के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। हम यूनाइटेड किंगडम से एक भरोसेमंद एलईआई जारीकर्ता के रूप में कार्य करते हुए विश्वभर के ग्राहकों को पारदर्शी और कुशल सेवाएं प्रदान करेंगे। हमारा मिशन मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद वित्तपोषण के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में योगदान देना है।”
टीएनवी-एलईआई 2026 तक वेरिफाएबल एलईआई (वीएलईआई) सेवाओं की शुरुआत भी करेगा, जिससे डिजिटल वित्तीय भरोसे और सुरक्षित सत्यापन को और मजबूत किया जा सकेगा।
जीएलईआईएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेक्ज़ांद्र केच ने टीएनवी-एलईआई को इसकी मान्यता और यूके में विस्तार के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “टीएनवी-एलईआई एलईआई प्रणाली को और अधिक सुलभ और किफायती बनाकर विशेष रूप से एमएसएमई को वित्तीय व्यवस्था में विश्वसनीय डिजिटल पहचान के लाभ पहुंचाने में मदद कर रहा है। हम इस साझेदारी के माध्यम से वित्तीय पारदर्शिता, समावेशन और नवाचार को और बढ़ावा देंगे।”
इस उपलब्धि से टीएनवी-एलईआई भारत के वैश्विक वित्तीय मानचित्र पर एक मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा और वित्तीय पारदर्शिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
