लखनऊ, 18 दिसंबर 2025। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कोडीन युक्त सिरप मामले में भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर तीखा पलटवार किया। पाठक ने कहा कि सपा प्रमुख “पूरी तरह से गुमराह हैं और सत्ता के लालच में झूठ बोल रहे हैं।”
पाठक ने सपा के ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) नारे पर भी तंज करते हुए कहा कि इसका असली मतलब “पर्सनल डेवलपमेंट एसोसिएशन” है। उन्होंने कहा, “सच देखने के बावजूद अखिलेश यादव सच नहीं बोल सकते क्योंकि कुर्सी की भूख उन्हें झूठ बोलने पर मजबूर करती है।”
उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार लोगों को बेहतर जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सपा शासन में राज्य में सड़कें टूटी थीं, बिजली की समस्याएं थीं, अस्पताल खस्ताहाल थे और स्कूलों की चारदीवारी भी नहीं थी।
पाठक ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर उठाए गए सवालों को खारिज करते हुए कहा कि इसकी निगरानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और आईआईटी के सेंसर से की जाती है, जिसमें राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है।
उपमुख्यमंत्री ने माफिया गिरोह और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि अंतरराज्यीय माफिया नेटवर्क को उत्तर प्रदेश से पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और बदन सिंह बद्दो जैसे अपराधियों का जिक्र किया और दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में 500 से अधिक अपराधी मारे गए या बाहर निकाल दिए गए।
पाठक ने कहा कि जबकि सपा केवल बयानबाजी कर रही है, सरकार सभी निर्धारित मानकों और एजेंसियों के अनुसार काम कर रही है।
इससे पहले अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का कोडीन युक्त कफ सिरप रैकेट चला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र से इसका नेटवर्क शुरू हुआ। यादव ने राज्य सरकार की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए और कहा कि हाई-प्रोफाइल मामलों में बुलडोजर तेजी से चलता है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
