रोहित और विराट से मेरे रिश्ते में कुछ नहीं बदला है : नये वनडे कप्तान शुभमन गिल

पर्थ, 18 अक्टूबर  — भारतीय क्रिकेट टीम के नव नियुक्त वनडे कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि भले ही सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हों, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली से उनके रिश्ते पहले की तरह मजबूत और सौहार्दपूर्ण बने हुए हैं। गिल ने साफ किया कि मैदान पर किसी भी तरह की चुनौती आने पर वह इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों से सलाह लेने में कभी नहीं हिचकिचाएंगे।

गिल, जिन्हें हाल ही में रोहित शर्मा की जगह भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया है, फिलहाल पर्थ में हैं जहां भारतीय टीम रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी। स्वान नदी के किनारे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, “बाहर भले ही कुछ भी बातें चल रही हों, लेकिन रोहित भाई से मेरे रिश्ते नहीं बदले हैं। जब भी मुझे मदद की जरूरत होती है, वह हमेशा उपलब्ध रहते हैं, चाहे पिच की बात हो या रणनीति की।”

गिल ने विराट कोहली के साथ अपने संबंधों पर भी विश्वास जताते हुए कहा कि वह दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों से सीखते रहे हैं और आगे भी सीखते रहेंगे। “मैं विराट भाई और रोहित भाई दोनों से जाकर पूछता हूं कि अगर आप मेरी जगह होते तो क्या करते। उनका अनुभव टीम के लिए अनमोल है,” उन्होंने कहा।

26 वर्षीय गिल ने माना कि रोहित और कोहली जैसे दिग्गजों की जगह लेना आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने बताया कि वह लगातार इन दोनों से टीम को आगे ले जाने की दिशा में मार्गदर्शन ले रहे हैं। “माही भाई, विराट भाई और रोहित भाई ने जो विरासत बनाई है, वह बहुत बड़ी है। उनके अनुभव और सोच से हमें टीम को सही दिशा देने में मदद मिलेगी,” गिल ने कहा।

गिल ने यह भी कहा कि कप्तान के रूप में उनका उद्देश्य ऐसी टीम बनाना है जिसमें हर खिलाड़ी सुरक्षित महसूस करे और संवाद में स्पष्टता हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने रोहित और विराट की कप्तानी में बहुत कुछ सीखा है और वह वैसा ही नेतृत्व देने की कोशिश करेंगे।

गिल के मुताबिक, “जब मैं छोटा था, तब ये मेरे आदर्श थे। अब जब मुझे ऐसी टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है जिसमें इतने महान खिलाड़ी हैं, यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

उनकी इस स्पष्ट और संतुलित प्रतिक्रिया ने यह संकेत दिया है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में नेतृत्व परिवर्तन के बावजूद एकता और परस्पर सम्मान की भावना कायम है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *