पटना, 26 नवंबर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बुधवार को स्पष्ट किया कि पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपना सरकारी आवास खाली नहीं करेंगी। यह बंगला पिछले दो दशक से उनके आवास के रूप में उपयोग हो रहा है।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास के सामने स्थित 10, सर्कुलर रोड का बंगला किसी भी हाल में खाली नहीं किया जाएगा। इससे पहले राज्य के भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को 39, हार्डिंग रोड पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था, जिसे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास के रूप में चिह्नित किया गया है।
मंडल ने आरोप लगाया कि यह निर्णय सत्तारूढ़ राजग और भाजपा की दुर्भावना के कारण लिया गया और यह लालू प्रसाद के प्रति अपमानपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने भाजपा को खुश करने के लिए यह फैसला किया है।”
राज्य मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास का आजीवन अधिकार था, लेकिन कुछ साल पहले उच्च न्यायालय के फैसले के बाद यह प्रावधान समाप्त हो गया। इसके बावजूद राबड़ी देवी को किसी भी स्थिति में आवास से वंचित नहीं किया जाएगा।
मंडल ने यह भी कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव में राजद को राजग के किसी भी घटक दल से अधिक वोट मिले और पार्टी ने हार नहीं मानी है। राजद की सीटें घटकर 25 रह गईं, जबकि पिछली बार 75 सीटें थीं।
