राजनाथ सिंह का RJD पर तीखा हमला: “बिहार की छवि वैश्विक स्तर पर धूमिल की गई”

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज़ हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “RJD शासनकाल ने बिहार की छवि को वैश्विक स्तर पर धूमिल किया है।” उन्होंने कहा कि उस दौर में अपराध, भ्रष्टाचार और अस्थिरता ने बिहार को पीछे धकेल दिया था, जबकि आज राज्य विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए सरकार ने बीते वर्षों में बिहार की साख को सुधारने का काम किया है — “आज बिहार निवेश, बुनियादी ढांचे और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। हमने कानून-व्यवस्था को मजबूत किया और विकास को गति दी।”उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनता को यह तय करना होगा कि वे “पुराने अराजक दौर” में लौटना चाहते हैं या “नए विकास मार्ग” पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

राजनाथ सिंह का यह बयान केवल विपक्ष पर हमला नहीं, बल्कि राजनीतिक नैरेटिव की लड़ाई (narrative battle) का हिस्सा माना जा रहा है। एनडीए जहां अपनी उपलब्धियों को केंद्र में रखकर चुनावी माहौल बनाना चाह रहा है, वहीं विपक्षी दल पूर्ववर्ती नीतियों और सामाजिक न्याय के मुद्दों के सहारे जवाब देने की कोशिश में हैं। आने वाले दिनों में यह बहस और तेज़ होने की संभावना है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *