राजग जीता तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा: तेजस्वी यादव

पटना, 24 अक्टूबर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा के दौरान दावा किया कि अगर बिहार में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनी, तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा।

तेजस्वी ने कहा, “अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव के बाद विधायक तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसका मतलब साफ है कि अगर राजग सत्ता में लौटा, तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को भाजपा ने “हाइजैक” कर लिया है और “गुजरात के दो लोग — नरेंद्र मोदी और अमित शाह — बिहार चला रहे हैं।”

राजद नेता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वे स्वच्छ, जवाबदेह और जनोन्मुखी शासन देंगे। उन्होंने वादा किया कि गरीबों को सस्ती दवाइयां, युवाओं को रोजगार और बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा, “एक बिहारी के रूप में मुझे दुख होता है कि 20 साल की राजग सरकार के बाद भी बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।”

तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से अपील की, “बिहारी को वोट दें, बाहरी को नहीं।” उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, “अगर लालूजी मोदी से नहीं डरे, तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा।”

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। “राजग ने 20 साल में जो नहीं किया, वह मैं 20 महीनों में कर दिखाऊंगा।” उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आने पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से घटाकर 500 रुपये की जाएगी, बुजुर्गों की पेंशन 1100 से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी, संविदाकर्मियों को नियमित किया जाएगा और हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

तेजस्वी ने अपनी पिछली 17 माह की सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौरान उन्होंने युवाओं को नौकरियां दीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने उन योजनाओं को आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया, “उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था। अब 11 साल में 22 करोड़ नौकरियों का हिसाब कहां है?”

प्रधानमंत्री के “जंगलराज” वाले बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा, “मोदीजी ने खुद नीतीश सरकार के 55 घोटालों की गिनती की थी। कार्रवाई कहां हुई? असली जंगलराज वहीं है जहां अपराधी खुले घूमते हैं।”

दरभंगा की रैली में उन्होंने दोहराया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो शिक्षा, दवा और रोजगार की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार आने पर बिहार ‘चिंता-मुक्त’, भ्रष्टाचार-मुक्त और अपराध-मुक्त बनेगा।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *