राजग की सरकार बनने पर बिहार में बनेगा रक्षा गलियारा, बाढ़ नियंत्रण आयोग का गठन किया जाएगा: अमित शाह

शिवहर, 3 नवंबर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कहा कि यदि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनती है तो बिहार में रक्षा गलियारा (डिफेंस कॉरिडोर) स्थापित किया जाएगा और प्रत्येक जिले में औद्योगिक कारखाने खोले जाएंगे।

शाह ने शिवहर और सीतामढ़ी में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे, “दोपहर एक बजे तक राजद-कांग्रेस गठबंधन का सफाया हो जाएगा और बिहार में फिर से राजग की सरकार बनेगी।”

उन्होंने कहा कि गंडक, कोसी और गंगा नदियों से होने वाली वार्षिक तबाही को रोकने के लिए राजग सरकार बनने पर ‘बाढ़ नियंत्रण आयोग’ का गठन किया जाएगा ताकि राज्य को बाढ़मुक्त बिहार बनाया जा सके। शाह ने यह भी घोषणा की कि कोसी नदी के जल का उपयोग कर मिथिलांचल क्षेत्र की 50,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी।

गृह मंत्री ने कहा, “राज्य में रक्षा गलियारा तैयार किया जाएगा, हर जिले में कारखाने लगाए जाएंगे, एमएसएमई और औद्योगिक पार्कों का निर्माण होगा। सीतामढ़ी से अयोध्या तक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का संचालन मां सीता के मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शुरू किया जाएगा।”

शाह ने बताया कि उन्होंने पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सीता मंदिर की आधारशिला रखी है।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “पहले आतंकवादियों को बिरयानी परोसी जाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले के 10 दिन के भीतर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर आतंकियों का खात्मा किया।” उन्होंने कहा कि “भविष्य में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियानों में बिहार के प्रस्तावित रक्षा गलियारे में बनने वाले विस्फोटक इस्तेमाल किए जाएंगे।”

शाह ने घोषणा की कि मिथिलांचल को 500 करोड़ रुपये की लागत से ‘वैश्विक ज्ञान केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि सीतामढ़ी–अयोध्या ‘राम-जानकी पथ’ का निर्माण 550 करोड़ रुपये से होगा और अयोध्या-सीतामढ़ी रेलखंड का दोहरीकरण 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

इसके अलावा, पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के हवाई अड्डों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने और हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का वादा भी किया।

शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस वर्षों में बिहार को 18.70 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी है, जबकि राजद-कांग्रेस शासनकाल में केवल 2.80 लाख करोड़ रुपये ही मिले थे।”

राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद के शासन में घोटालों की भरमार थी, जबकि बिहार के विकास की गारंटी केवल नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी की जोड़ी ही दे सकती है।”

गृह मंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य की सभी बंद पड़ी चीनी मिलों को ढाई वर्षों में फिर से चालू किया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *