मुंबई, 10 नवम्बर : बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को पारी और 120 रन से पराजित कर सत्र की दूसरी जीत अपने नाम की। मुलानी ने दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि मुशीर खान ने दो विकेट लेकर उनका साथ दिया।
मुंबई ने पहली पारी में 446 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में हिमाचल की टीम सपाट पिच पर भी टिक नहीं पाई। पहली पारी में मेहमान टीम 187 रन पर सिमट गई, और फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हो गई। दूसरी पारी में भी हिमाचल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पूरी टीम 49.1 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई।
हालांकि, हिमाचल के लिए पुखराज मान ने संघर्षपूर्ण 65 रन (109 गेंद, 9 चौके) की पारी खेली, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सका। दिन की शुरुआत सात विकेट पर 94 रन से करने वाली टीम के लिए वैभव अरोड़ा (61 गेंदों में 51 रन, 6 चौके, 4 छक्के) और निखिल गंगटा (नाबाद 64) ने नौवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की, मगर टीम फॉलोऑन से बच नहीं पाई।
मुंबई ने पहली पारी के आधार पर 259 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी और इस जीत के साथ उसे सात अंक मिले।
अन्य मैचों में, नयी दिल्ली में जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के बीच मुकाबले में रोमांच बरकरार है। दिल्ली की दूसरी पारी 277 रन पर समाप्त हुई, जबकि जम्मू-कश्मीर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए अभी 124 रन की दरकार है, जबकि दिल्ली को आठ विकेट चाहिए। जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज वंशज शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 रन देकर छह विकेट लिए।
हैदराबाद में मेजबान टीम ने राजस्थान पर बढ़त कायम रखी है। पहली पारी में राजस्थान को 269 रन पर समेटने के बाद हैदराबाद ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। कप्तान राहुल सिंह गहलोत ने 59 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
वहीं रायपुर में खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पुडुचेरी को 10 विकेट से हराते हुए बोनस अंक सहित सात अंक हासिल किए। पहली पारी में 172 रन से पिछड़ने के बाद पुडुचेरी दूसरी पारी में केवल 175 रन बना सकी। मेजबान टीम को चार रन का लक्ष्य मिला, जिसे आयुष पांडे ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर हासिल कर लिया।
रणजी ट्रॉफी के इस दौर में मुंबई की जीत ने एक बार फिर यह साबित किया कि घरेलू क्रिकेट में उसका दबदबा अभी भी बरकरार है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/
