योगी आदित्यनाथ ने 137.83 करोड़ की लागत से बने गोरखनाथ रेल ओवरब्रिज का किया लोकार्पण

गोरखपुर, 19 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में 137.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गोरखनाथ रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निजी लाभ के लिए सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की “डबल इंजन” सरकार राज्य में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ वर्ष पहले गोरखपुर बीमारी, गंदगी, अराजकता, माफिया के दबदबे और बिजली संकट से जूझ रहा था, जिससे आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तेज गति से प्रदेश में वास्तविक परिवर्तन देखने को मिला है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है और वैश्विक स्तर पर उसकी अलग पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों, रेल और हवाई संपर्क सहित बड़ी विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए मुफ्त राशन, स्वास्थ्य सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, सभी के लिए बिजली और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनका लाभ बिना किसी भेदभाव के जनता तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब पहचान के संकट से बाहर निकलकर नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।

गोरखपुर के कायाकल्प का उल्लेख करते हुए योगी आदित्यनाथ ने उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार, यातायात व्यवस्था में सुधार, प्रमुख सड़कों के चार लेन निर्माण तथा लखनऊ, वाराणसी और अन्य शहरों से बेहतर संपर्क की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामगढ़ ताल को प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जिससे क्षेत्र की पुरानी नकारात्मक छवि बदल गई है।

पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि अब संसाधनों का उपयोग सड़कों, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों तथा गुणवत्तापूर्ण संस्थानों के निर्माण में किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि विकास के स्पष्ट परिणाम अब जमीन पर दिखाई दे रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *