यूपी में धान खरीद ने पकड़ी रफ्तार: 53,330 किसान जुड़े, 3.12 लाख टन खरीद पूरी

उत्तर प्रदेश में खरीफ सीज़न की धान खरीद इस वर्ष तेज़ी से आगे बढ़ रही है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार अब तक 53,330 से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है और 3.12 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की सरकारी खरीद हो चुकी है। इससे किसानों को न केवल MSP की गारंटी मिल रही है, बल्कि बाजार की अनिश्चितता से भी राहत मिली है।

प्रदेश में धान खरीद को दो चरणों में शुरू किया गया था—पश्चिमी यूपी में 1 अक्टूबर से और पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से। खरीद शुरू होने के बाद से ही मुख्य मंडियों और खरीद केंद्रों में किसानों की आवाजाही बढ़ गई है। इस सीज़न में साधारण धान का MSP ₹2,369 प्रति क्विंटल और ग्रेड-A धान के लिए ₹2,389 प्रति क्विंटल निर्धारित है।

सरकार ने इस बार खरीद व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किए हैं। सभी केंद्रों पर डिजिटल तौल मशीनें, ऑनलाइन भुगतान की अनिवार्यता, और किसान पंजीकरण की निगरानी के लिए जिला स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इससे बिचौलियों की भूमिका काफी हद तक कम हुई है और किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।

धान खरीद में इस वृद्धि का एक बड़ा कारण यह है कि इस साल अधिकांश जिलों में फसल की पैदावार बेहतर रही है। गोरखपुर, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर और आज़मगढ़ जैसे जिलों में रिकॉर्ड मात्रा में धान मंडियों तक पहुंचा है। कई जगहों पर किसानों ने बताया कि इस बार भुगतान भी पिछले वर्षों की तुलना में तेज़ी से हो रहा है, जिससे उन्हें रबी सीज़न की तैयारी में मदद मिल रही है।

राज्य सरकार का लक्ष्य इस बार कुल 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का है। कृषि विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि वर्तमान रफ्तार जारी रही, तो यूपी इस लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर सकता है। इससे राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत प्रोत्साहन मिलेगा और किसानों की आय में स्थिरता आएगी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *