यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर, 34 जिलों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंचने का अलर्ट

Winter's fury in North India: fog and snowfall....

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। 1 जनवरी को सुबह से ही कई इलाकों में जबरदस्त कोहरा देखने को मिला, जबकि पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे और सूरज के दर्शन तक नहीं हो पाए। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दो दिनों तक कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा, हालांकि तापमान में हल्की बढ़ोतरी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

34 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, 2 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में विजिबिलिटी जीरो मीटर तक पहुंच सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है।

इन जिलों में रहेगा कोहरे का सबसे ज्यादा असर

कोहरे की चेतावनी जिन जिलों में जारी की गई है, उनमें
नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, रामपुर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा शामिल हैं।
इसके अलावा जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

अगले दो दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। न्यूनतम तापमान में भी मामूली इजाफा दर्ज किया जाएगा, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।
हालांकि, इसके बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना है और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

बाराबंकी रहा सबसे ठंडा जिला

बीते 24 घंटों में बाराबंकी प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.2 डिग्री कम है।
इसके अलावा गोरखपुर, हरदोई, अयोध्या, सुल्तानपुर, बरेली और शाहजहांपुर में भी न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों को घने कोहरे को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और बुजुर्गों व बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी है।

प्रदेश में फिलहाल ठंड और कोहरे का दौर जारी रहेगा, ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *