मोहनलालगंज, काकोरी व दुबग्गा में 150 बीघा क्षेत्रफल में चल रही 14 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2, जोन-3 एवं जोन-7 की टीम ने की कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन टीम ने मोहनलालगंज, काकोरी व दुबग्गा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना लगभग 150 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 14 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि नरेन्द्र यादव, जय प्रकाश, प्रदीप यादव, अशोक गुप्ता, सुल्ताना, यू0पी0 सिंह, शंकर पासी, राजकुमार, नितिन मौर्या, सुखदीन रावत व अन्य द्वारा मोहनलालगंज के ग्राम-शिवढरा और सिठौली खुर्द में 06 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 51 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थीं। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन सभी अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि नियाज, टिंकू, नाजिम, राज, सियाराम, प्रवेश व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम-शिवरी में 06 स्थानों पर लगभग 23 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने स्थल पर अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि दुबग्गा थानाक्षेत्र के ग्राम-बरावन कला में मोहम्मद रिवाजुल, मोहम्मद जेहरोल, आर0के0 रियल एस्टेट के प्रबंधक व अन्य द्वारा लगभग 75 बीघा क्षेत्रफल में 02 जगहों पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *