मेरठ में व्यापारी से नाक रगड़वाने वाले भाजपा नेता विकुल चपराणा दोबारा गिरफ्तार

मेरठ (उप्र), 25 अक्टूबर : मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर व्यापारी से अभद्रता करने और उसे सड़क पर नाक रगड़कर माफी मांगने को मजबूर करने के मामले में चर्चा में आए भाजपा नेता विकुल चपराणा को पुलिस ने शुक्रवार देर रात दोबारा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

पुलिस के मुताबिक, विकुल की लोकेशन दिल्ली और फरीदाबाद में मिलने के बाद पुलिस टीम ने लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और बिजली बंबा बाईपास के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों—हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव—को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि विकुल चपराणा ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण और अग्रिम जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की थी, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे पकड़ लिया।

यह मामला 19 अक्टूबर की रात का है, जब कपड़ा व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ पार्किंग को लेकर विवाद के बाद विकुल चपराणा ने कथित रूप से ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर दबाव बनाया। आरोप है कि उन्होंने व्यापारी को सरेआम सड़क पर नाक रगड़कर माफी मांगने को मजबूर किया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस ने विकुल को पहले गिरफ्तार किया था, लेकिन हल्की धाराओं में दर्ज मामले के कारण उसे जल्द ही जमानत मिल गई थी। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा ने चपराणा को पार्टी से निलंबित कर दिया और पुलिस ने गंभीर धाराएं जोड़ते हुए दोबारा गिरफ्तारी की।

इस घटना ने राजनीतिक विवाद को भी हवा दी है। विपक्षी दलों ने इसे लेकर भाजपा पर कानून व्यवस्था और सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

इस बीच, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने बयान जारी कर कहा कि उनका इस विवाद या आरोपी से किसी भी तरह का संबंध नहीं है और वह किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत का समर्थन नहीं करते।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *