मुलाकात के बाद अखिलेश ने आजम खान को लेकर किया भावुक पोस्ट

लखनऊ, 7 नवंबर  – समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद अपने रिश्ते को राजनीति से परे बताते हुए इसे आधी सदी से भी ज्यादा पुराना पारिवारिक संबंध कहा।

आजम खान ने लखनऊ स्थित अखिलेश यादव के आवास पर मुलाकात के बाद कहा, “इस घर से मेरा रिश्ता आधी सदी यानी 50 साल पुराना है। इसे कमजोर होने में वर्षों लगेंगे और टूटने में सदियां। मेरे पास भले ही सदियां न बची हों लेकिन यह रिश्ता अगली पीढ़ी के साथ बना रहेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि यह रिश्ता पीढ़ी दर पीढ़ी चलता है और अगर कभी इसमें कोई समस्या आती है, तो वह स्वयं इसे सुलझा लेते हैं।

https://x.com/yadavakhilesh/status/1986686649020174522

 

सपा के साथ अपने निरंतर जुड़ाव पर जोर देते हुए आजम खान ने कहा, “हमने जीवन में पहले ही बहुत दर्द और अन्याय सहा है। इससे ज्यादा शायद ही कुछ हो। इतना सब कुछ सहने के बाद अब हम अलग क्यों हों?”

इस मुलाकात में उनके बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम भी शामिल थे। उन्होंने कहा, “हम एक परिवार हैं। चर्चा पूरी तरह से पारिवारिक थी, राजनीतिक नहीं। परिवारों में जो बातें होती हैं उन पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की जानी चाहिए।”

मुलाकात के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा, “न जाने कितनी यादें संग ले आए जब वो आज हमारे घर पर आए! ये जो मेलमिलाप है, यही हमारी साझा विरासत है।”

हाल ही में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अखिलेश यादव के साथ कथित मतभेदों के कारण आजम खान पार्टी छोड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई कदम उठाने से साफ इनकार किया।

यह मुलाकात एक महीने में दोनों नेताओं की दूसरी थी। इससे पहले आठ अक्टूबर को अखिलेश यादव रामपुर गए थे और कहा था कि अगर सपा सत्ता में लौटती है, तो खान और उनके जैसे अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज सभी “झूठे” मामले वापस लिए जाएंगे।

77 वर्षीय आजम खान, जो सपा के संस्थापक सदस्य और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी रहे हैं, जमीन हड़पने, धमकी देने और बकरी चोरी जैसे कई मामलों में लगभग दो साल जेल में बिताने के बाद हाल ही में रिहा हुए हैं।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *