मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में डॉ. रामविलास वेदांती को दी श्रद्धांजलि

अयोध्या (उप्र), 16 दिसंबर 2025 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या पहुंचे और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नेता एवं भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने वशिष्ठ आश्रम में डॉ. वेदांती को पुष्पांजलि अर्पित की और कहा, “वेदांती जी महाराज भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका संपूर्ण जीवन राम काज और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहा। उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि वेदांती ने वर्ष 1983 में श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के प्रारंभ से लेकर भव्य मंदिर निर्माण तक हर कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। 25 नवंबर को धर्म ध्वजारोहण समारोह में भी उनकी उपस्थिति उनके समर्पण का प्रमाण थी।

डॉ. रामविलास वेदांती (67) का सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें रक्त विषाक्तता (सेप्टीसीमिया) की गंभीर समस्या थी, जिसके कारण उनके अंग काम करना बंद कर गए।

डॉ. वेदांती का जन्म 7 अक्टूबर 1958 को रीवा जिले के गुढ़वा में हुआ था। वे लंबे समय तक श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे और अयोध्या में रहकर आंदोलन का नेतृत्व किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मछलीशहर (1996–1998) और प्रतापगढ़ (1998–1999) से लोकसभा सदस्य के रूप में भी सेवा दी।

उनके उत्तराधिकारी महंत राघवेश दास ने बताया कि वेदांती अयोध्या के हिंदू धाम नया घाट में रहते थे और उनका आश्रम ‘वशिष्ठ भवन’ भी वहां स्थित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. वेदांती के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन रामभक्ति और समाज सेवा का अनमोल उदाहरण रहा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *