मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री के साथ किया नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण

गौतमबुद्ध नगर (उप्र), 27 नवंबर :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और विभागीय समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिये।
राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने टर्मिनल, उद्घाटन समारोह स्थल, सुरक्षा प्रबंधन और यातायात व्यवस्था समेत विभिन्न निर्माण गतिविधियों की वास्तविक प्रगति का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के विकास और वैश्विक निवेश की नई पहचान बनने जा रहा है इसलिए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और विभागीय समन्वय सर्वोच्च प्राथमिकता पर होना चाहिए।
बयान के अनुसार इस दौरान अधिकारियों ने आदित्यनाथ को बताया कि इस हवाई अड्डे को अभी तक ‘एयरोड्रम लाइसेंस’ प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ब्यूरो आॅफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सभी सुरक्षा मानकों को तत्काल पूरा किया जाए। साथ ही जल्द से जल्द सुरक्षा सम्बन्धी स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी की जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा, ”एयरपोर्ट प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना है, इसलिए जहां भी सुरक्षा या अन्य कार्य शेष हैं, उन्हें तेज गति और सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।”
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की वार्षिक यात्री क्षमता लगभग 1.2 करोड़ होगी। पूरी क्षमता पर विकसित होने पर इस हवाई अड्डे में कुल पांच रनवे होंगे। इसका विस्तार 11,750 एकड़ तक होगा और यह प्रतिवर्ष 30 करोड़ यात्रियों को सेवा देने में सक्षम होगा, जिससे यह विश्व के सबसे बड़े हवाई अड्डों में शामिल हो जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *