मीरजापुर में ईमारती पत्थर सैंडस्टोन खनन-परिवहन की सख्त जांच, अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण

लखनऊ, 12 अक्टूबर 2025 — भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की सचिव/निदेशक श्रीमती माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में निदेशालय के चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम एवं क्षेत्रीय अधिकारी, वरिष्ठ खान अधिकारी और जनपदीय अधिकारी अलग-अलग टीमों में मीरजापुर जिले की तहसीलें सदर, चुनार और मड़िहान में स्वीकृत एवं संचालित ईमारती पत्थर सैंडस्टोन के खनन पट्टों, कटर प्लांट और स्टोन क्रेशरों का स्थलीय एवं अभिलेखीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान खनन पट्टाधारकों को कड़े निर्देश दिए गए कि विभागीय पोर्टल पर जो उपखनिज आईडी जनित होती है, केवल उसी उपखनिज का खनन और परिवहन किया जाए। साथ ही, जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे खनन क्षेत्रों में लगातार जांच कर यह सुनिश्चित करें कि यदि गिट्टी या बोल्डर की आईडी बन जाने के बाद भी पटिया या ब्लॉक का खनन या परिवहन हो रहा हो, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और राजस्व हानि की वसूली की जाए।

सचिव माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए सतत निगरानी की गई। परिवहन कर रहे वाहनों के विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण की भी जांच की गई। अधिकारियों ने खनन पट्टाधारकों, स्टोन क्रेशर और भंडारण स्वामियों को नियमों का सख्ती से पालन करने एवं वाहनों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। चेतावनी दी गई कि बिना पंजीकरण के वाहनों को ई-भिवहन पास जारी नहीं किया जाएगा।

अधिकारी यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि कोई भी खनन पट्टाधारक, भंडारणकर्ता या परिवहनकर्ता नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य मीरजापुर जिले में खनन गतिविधियों को पारदर्शी और वैधानिक बनाना तथा अवैध खनन को रोकना है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *