शाहजहांपुर। जनपद के जैतीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला से मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार को हवापुर गांव में की गई।
पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक सूरजपाल पचौरी अपनी टीम—जिसमें कांस्टेबल राहुल यादव और रीना शामिल थे—के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उदयप्रताप सिंह (40), निवासी हवापुर, एक महिला के साथ मारपीट कर रहा है।
बताया गया कि पीड़िता संध्या देवी ने उदयप्रताप सिंह के खिलाफ पूर्व में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसको लेकर आरोपी विवाद कर रहा था। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक पचौरी एवं वहां मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना।
स्थिति बिगड़ने और किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे जैतीपुर थाने लाया गया, जहां उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
