मानदेय भुगतान में देरी, मानसिक दबाव और संसाधनों की कमी से त्रस्त पंचायत सहायकों का प्रदर्शन सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

शाहजहांपुर जैतीपुर क्षेत्र के पंचायत सहायकों ने गुरुवार शाम ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी मनीष दत्त को ज्ञापन सौंपा। पंचायत सहायकों ने आरोप लगाया कि मनमानी, मानसिक दबाव और अनावश्यक निर्देशों के चलते उनके कार्यकुशल माहौल पर गंभीर असर पड़ रहा है।

प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पंचायत सहायकों से किसानों की रजिस्ट्रेशन सूची गलत और अधूरी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके कारण गांवों में आवश्यक व्यक्ति नहीं मिल पा रहे। इसके बावजूद पंचायत सहायकों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है।

अध्यक्ष ने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं, जबकि कई पंचायत सहायकों के पास ऑपरेटर आईडी नहीं है और उनके फिंगरप्रिंट डिवाइस भी एक्सपायर हो चुके हैं, जिस कारण कार्ड बनाना असंभव हो गया है।

पंचायत सहायकों ने बताया कि उनका 8 से 12 महीनों का मानदेय लंबित है, जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों तरह का तनाव झेलना पड़ रहा है।

पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं और मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया, तो वे सामूहिक इस्तीफा देने को मजबूर होंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार, शिल्पी सिंह, आसमीन अंसारी, दीपक कुमार, प्रशांत, बृजेश, पूनम, राखी, प्रीति सहित कई पंचायत सहायक मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *