महाराष्ट्र सरकार ने विश्व कप विजेता स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को 2.25 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

महाराष्ट्र सरकार ने विश्व कप विजेता स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को 2.25 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

मुंबई, 7 नवंबर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तीन सदस्यों — स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव — को उनके ऐतिहासिक विश्व कप प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक खिलाड़ी को ₹2.25 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया।

कार्यक्रम दक्षिण मुंबई स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर आयोजित किया गया, जहां फडणवीस ने तीनों खिलाड़ियों को “महाराष्ट्र का गौरव” बताते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ी की लड़कियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला 50 ओवर का विश्व कप खिताब जीता था।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “आपने न केवल महाराष्ट्र को बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स का शतक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। पूरी टीम ने जिस तरह एक परिवार की तरह मिलकर खेला, वही सच्चे ‘टीम वर्क’ की पहचान है।”

उन्होंने कहा कि यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि “विश्व कप अब तक पारंपरिक रूप से कुछ चुनिंदा देशों के पास जाता था, लेकिन अब भारत ने इसे जीतकर इतिहास रच दिया है।”

फडणवीस ने खिलाड़ियों की टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि “पेशेवर क्रिकेट में सहयोग के बिना जीत संभव नहीं होती। कोच, सहयोगी स्टाफ और मार्गदर्शकों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है।”

कार्यक्रम में टीम के कोच अमोल मजूमदार को ₹22.5 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को ₹11 लाख रुपये दिए गए। इस अवसर पर गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी, पूर्व क्रिकेटर डायना एडुल्जी, विश्लेषक अनिरुद्ध देशपांडे, लॉजिस्टिक्स समन्वयक अपर्णा गंभीरराव, और स्टाफ सदस्य मिहिर उपाध्याय, पूर्वा काटे तथा ममता शिरुरुल्ला भी उपस्थित रहीं।

मंधाना ने राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमें मुंबई में सम्मानित किया जाना बेहद खास है। महाराष्ट्र ने हमेशा हमारा समर्थन किया है — 2017 में उपविजेता बनने के बाद भी हमें सम्मान मिला था। यह सम्मान हमारे सहयोगी स्टाफ के बिना संभव नहीं था।”

कोच अमोल मजूमदार ने कहा, “जब हम मुंबई में सेमीफाइनल और फाइनल खेलने आए थे, तो हमें विश्वास था कि यहां इतिहास बनेगा। इन खिलाड़ियों का कौशल स्तर और समर्पण कल्पना से परे है।”

स्पिनर राधा यादव ने कहा कि उन्हें पहली बार इस तरह का सम्मान मिला है और वह इसके लिए आभारी हैं। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा, “अब हमारा लक्ष्य अगली पीढ़ी के लिए खेल को बेहतर मुकाम पर छोड़ना है। मेरे माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान ही मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।”

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “जब 1983 में कपिल देव ने विश्व कप जीता था, तब क्रिकेट एक धर्म बन गया। आज इन महिला खिलाड़ियों ने अपनी पीढ़ी के लिए वही किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सही कहा — इन खिलाड़ियों ने पूरे देश का दिल जीत लिया है।”

पवार ने कहा कि यह जीत इस बात का प्रमाण है कि “जब ग्रामीण भारत की बेटियों को अवसर मिलते हैं, तो वे पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सकती हैं।”

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *