मऊ: पटाखा जलाने के विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 10 घायल — दीपावली की रात मातम में बदली

मऊ, 21 अक्तूबर — उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कटीहारी गांव में दीपावली की रात पटाखा जलाने को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान अजय चौहान (20) के रूप में हुई है।

घटना घोसी कोतवाली क्षेत्र की है, जहां गांव के पश्चिमी ओर लक्ष्मी पूजा के पंडाल के पास पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया और लाठी-डंडे, फावड़े और चाकू चलने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पक्ष से महिलाओं और पुरुषों की भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया। हमले में दो सगे भाइयों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच, हमलावरों ने अजय चौहान के सिर पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी अनूप कुमार, सीओ घोसी जितेंद्र सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रमेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।

परिजनों ने बताया कि हमले में शिवलाल, प्रेम, राधेश्याम, नंदलाल, विजय, श्यामलाल, अंशिका और रागिनी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने बताया कि फरार हमलावरों की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और घटना में इस्तेमाल हुए हथियारों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। दोहरीघाट और कोपागंज थानों की फोर्स भी गांव में तैनात कर दी गई है ताकि हालात नियंत्रण में रहें।

घटना के बाद गांव में सन्नाटा और सियापा पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामला दर्ज कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *