नयी दिल्ली, 12 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा से लौटने के तुरंत बाद सीधे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने लाल किले के पास हुए विस्फोट में घायल लोगों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी ली। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी।
अस्पताल से जारी तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी घायलों और उनके परिजनों से बात करते और उनका मनोबल बढ़ाते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस घटना से पूरे देश को गहरा दुख हुआ है और सरकार इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दौरान दिल्ली प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि घायलों का इलाज युद्धस्तर पर जारी है और सभी को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5:30 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में दिल्ली विस्फोट की जांच की प्रगति, देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि दिल्ली विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कई राज्यों में संदिग्ध आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/
