भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया, टी20 श्रृंखला में बनाई 2-1 की बढ़त

कैरारा (गोल्ड कोस्ट), 6 नवंबर – अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बृहस्पतिवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में निर्णायक बढ़त बना ली है और अब अंतिम मैच में जीत दर्ज कर श्रृंखला अपने नाम करने की स्थिति में है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 39 गेंद में चार चौके और एक छक्का लगाकर 46 रन की अहम पारी खेली, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 रन बनाए। शिवम दुबे ने 22 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 रन का योगदान दिया। अंत में अक्षर पटेल ने 11 गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर भारत का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। नाथन एलिस और एडम जंपा ने अंतिम ओवरों में भारत को झटका देने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास टीम को लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए पर्याप्त नहीं रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती ओवरों में कुछ अच्छी बल्लेबाजी की। मैथ्यू शॉर्ट ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर चौका और छक्का लगाकर टीम को गति दी, जबकि कप्तान मिचेल मार्श ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप पर कुछ बड़े शॉट लगाए। लेकिन अक्षर पटेल ने शॉर्ट को पगबाधा करके साझेदारी को तोड़ दिया। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया, लेकिन डीआरएस के बाद सही निर्णय लिया गया।

जोश इंग्लिस ने बुमराह पर दो चौके लगाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 48 रन बिना ज्यादा विकेट गंवाए बना लिए। लेकिन उसके बाद भारत की गेंदबाजी ने मैच में पलटा लाया। अक्षर पटेल ने इंग्लिस को बोल्ड किया और मार्श को शिवम दुबे की गेंद पर अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन हो गया।

पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले टिम डेविड ने दुबे की गेंद पर लंबा छक्का मारा, लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर मिडऑफ पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच दे बैठे। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने जोश फिलिप को चक्रवर्ती के हाथों कैच कराके पांचवां विकेट लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने एक रन के साथ 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का रनों का शतक पूरा किया, लेकिन अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए।

अंतिम पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 65 रन की दरकार थी। भारत ने इस समय वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई। वाशिंगटन ने लगातार गेंदों पर मार्कस स्टोइनिस और जेवियर बार्टलेट को आउट किया और अगले ओवर में एडम जंपा को गिल के हाथों कैच कराके भारत की जीत सुनिश्चित की। वाशिंगटन सुंदर की तीन विकेट वाली धमाकेदार गेंदबाजी और अक्षर पटेल के दो विकेट ने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।

भारत की जीत में बल्लेबाजों का योगदान भी अहम रहा। शुभमन गिल ने आक्रामक शुरुआत की, अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले में टीम को मजबूत स्थिति में रखा, जबकि शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। अक्षर पटेल ने अंत में तेजी से रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है और पांचवें और अंतिम टी20 में श्रृंखला अपने नाम करने के लिए एक कदम और करीब पहुंच गया है। भारत की यह जीत बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन का परिचायक रही, जिसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों ने मिलकर टीम को सफलता दिलाई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *