भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ी, त्योहारों के मद्देनज़र सतर्कता तेज

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बहराइच जिलों से सटी भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी कड़ी कर दी है। आने वाले त्योहारों—दशहरा, दुर्गा पूजा और दीपावली—को देखते हुए सीमा पार से किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है।सीमा क्षेत्रों में खुफिया एजेंसियों ने भी अपनी रिपोर्ट्स के आधार पर स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया है। नेपाल से लगते इलाकों में सुरक्षा चेकपोस्ट बढ़ा दिए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, त्योहारों के दौरान तस्करी और अवैध घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं, इसलिए हर वाहन और व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है।इधर, स्थानीय प्रशासन ने भी जिले के अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है और संवेदनशील बाजारों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस या एसएसबी को देने के लिए कहा गया है।एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि “भारत-नेपाल की खुली सीमा का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए संयुक्त ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहे।”प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा इंतज़ामों के बावजूद आम जनता को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। अधिकारी लगातार यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ सामान्य आवाजाही भी बनी रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *