भारत-अमेरिका संबंध: नई राजदूत की पीएम मोदी से मुलाकात, साझेदारी पर चर्चा

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों को नई दिशा देने के प्रयास तेज हो गए हैं। नई नियुक्त अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग पर गहन चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सेमीकंडक्टर निर्माण, रक्षा उद्योग में संयुक्त निवेश, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटल साझेदारी जैसे विषयों पर सहमति बनी। अमेरिका भारत को एशिया में एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में देखता है, जबकि भारत वैश्विक मंच पर बहुपक्षीय संतुलन बनाए रखने के पक्ष में है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने भारत के कुछ प्रमुख निर्यात उत्पादों पर नए टैरिफ लगाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भरोसा जताया कि “दोनों लोकतांत्रिक देश आपसी विश्वास और लाभकारी साझेदारी के आधार पर वैश्विक चुनौतियों का सामना करेंगे।” राजनयिक हलकों में इस बैठक को “नए दौर की साझेदारी” की शुरुआत माना जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *