ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 से 9 अक्टूबर तक भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यह उनका प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला भारत दौरा है, जिसे दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरे के दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से निर्धारित है।बैठक में व्यापार, रक्षा सहयोग, जलवायु परिवर्तन, तकनीकी नवाचार और सुरक्षा साझेदारी जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। सबसे महत्वपूर्ण विषय भारत–ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) है, जो लंबे समय से लंबित है। दोनों देशों के प्रतिनिधि उम्मीद जता रहे हैं कि इस यात्रा के दौरान समझौते पर अंतिम सहमति बन सकती है।इसके अलावा, आतंकवाद और साइबर सुरक्षा से निपटने में भी साझा रणनीति पर विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री स्टार्मर नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश काउंसिल केंद्र का दौरा करेंगे और भारत–यूके युवा नवाचार फोरम को भी संबोधित करेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह यात्रा “नए युग की रणनीतिक साझेदारी” को और गहरा करेगी, जिससे दोनों देशों के संबंध आर्थिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर मज़बूत होंगे।
