बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेजस्वी यादव की सारण रैली में गरजे — “मंदिर से नहीं, रोजगार से बनेगा बिहार”

 

पटना, बिहार। विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में राजनीतिक माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने सारण जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहाँ उन्होंने बीजेपी सांसद रवि किशन के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया।तेजस्वी यादव ने कहा, “मंदिरों से रोजगार नहीं मिलेगा, बिहार को रोजगार और शिक्षा की ज़रूरत है।

जनता अब वादों से नहीं, काम से जवाब चाहती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बिहार को विकास की राह से भटका दिया है।रैली में तेजस्वी यादव ने युवाओं से अपील की कि वे जात-पात से ऊपर उठकर रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर एकजुट हों। उन्होंने कहा कि बिहार की असली ताकत इसका युवा वर्ग है, जो अगर चाहे तो राज्य की दिशा बदल सकता है।

इस दौरान भीड़ ने “तेजस्वी ज़िंदाबाद” और “रोजगार दो” के नारे लगाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि INDIA गठबंधन बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ेगा और जनता को एक नया विकल्प देगा।दूसरी ओर, एनडीए नेताओं ने तेजस्वी यादव के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि विपक्ष केवल चुनावी मुद्दों पर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।चुनावी हलचल के बीच यह रैली बिहार की सियासत में नई गर्मी लेकर आई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *