बिहार विधानसभा चुनाव: राजद ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की, तेजस्वी राघोपुर से मैदान में, महागठबंधन की तस्वीर लगभग साफ

पटना | 20 अक्टूबर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है। महागठबंधन में सबसे बड़ी साझेदार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रविवार देर रात 143 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिससे चुनावी रण की तस्वीर काफी हद तक स्पष्ट होती दिख रही है। इस सूची में तेजस्वी यादव को एक बार फिर वैशाली जिले की राघोपुर सीट से मैदान में उतारा गया है, जिसे उनका पारंपरिक गढ़ माना जाता है।

राजद की सूची में इस बार 24 महिलाओं, कई युवा चेहरों और पुराने वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। तेजस्वी यादव ने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा, “यह सूची सामाजिक संतुलन, युवाओं की भागीदारी और जमीनी कार्यकर्ताओं के सम्मान को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह चुनाव बिहार के भविष्य और नई राजनीति की दिशा तय करेगा।”

राजद ने बायसी से अब्दुस सुबहान, बोचहां से अमर पासवान, तरैया से शैलेंद्र प्रताप सिंह, महिषी से गौतम कृष्ण, अलीपुर से विनोद मिश्रा, अस्थावां से रविरंजन कुमार, मटिहानी से बोगो सिंह, दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव, कुढ़नी से बबलू कुशवाहा केवटी से डॉ. फराज फातिमी, गायघाट से निरंजन राय, सिमरी बख्तियारपुर से युसूफ सलाउद्दीन, मधेपुरा से प्रो चंद्र शेखर, कांटी से इजराइल मंजूरी, हथुआ से राजेश कुशवाहा, साहेबगंज से पृथ्वी राज, सिहेश्वर से चंद्रहास चौपाल, बैकुंठपुर से प्रेम शंकर यादव, बरौली से दिलीप सिंह, हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया, बहादुरपुर से भोला यादव, सीवान से अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया गया है।

महुआ से तेज प्रताप का टिकट कटा, नए चेहरों को मौका

इस बार तेज प्रताप यादव का नाम सूची से गायब है। उनकी जगह महुआ सीट से मुकेश रोशन को टिकट दिया गया है। वहीं, 2020 में चर्चा में रहीं रितु जायसवाल को भी टिकट नहीं मिला। उनकी जगह डॉ. स्मिता पूर्वे को परिहार से उम्मीदवार बनाया गया है। सूची में भोला यादव को बहादुरपुर और अवध बिहारी चौधरी को सीवान से टिकट दिया गया है।

महिला उम्मीदवारों को मिला बड़ा मौका

राजद ने 143 उम्मीदवारों में से 24 महिलाओं को टिकट देकर महिला भागीदारी को मजबूत करने का संकेत दिया है। इनमें रेणु कुशवाहा (बिहारीगंज), माला पुष्पम (हसनपुर), वीणा देवी (मोकामा) और डॉ. करिश्मा राय (परसा) जैसी कई प्रमुख महिलाएं शामिल हैं।

कांग्रेस और वीआईपी ने भी खोले पत्ते

राजद के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तीसरी सूची जारी की, जिसमें 6 नए नाम शामिल किए गए हैं। अब तक कांग्रेस ने 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन नामों में अबिदुर रहमान (अररिया), जलील मस्तान (अमौर), और सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा (वाल्मीकिनगर) जैसे वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।

वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अब तक 11 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। रविवार को घोषित नामों में चैनपुर से बाल गोविंद बिंद, सुगौली से मनोज सहनी, और केसरिया से वरुण विजय शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि चैनपुर सीट पर राजद और वीआईपी दोनों के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे, जिससे यहां ‘फ्रेंडली फाइट’ की स्थिति बन गई है।

कुटुंबा सीट कांग्रेस को मिली, तनाव में कुछ राहत

राजद की सूची में कुटुंबा सीट शामिल नहीं है। यह स्पष्ट हो गया है कि यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आज ही इस सीट से नामांकन दाखिल किया, जिससे महागठबंधन के अंदर चल रही खींचतान में फिलहाल कुछ ठहराव आया है।

गठबंधन की चुनावी तस्वीर लगभग साफ

महागठबंधन की तीन बड़ी पार्टियों — राजद, कांग्रेस और वीआईपी — ने अब लगभग अपने सभी पत्ते खोल दिए हैं। झामुमो के गठबंधन से अलग होने के बाद ये दल अब अपने बूते पर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दे रहे हैं।

आगे क्या?

आज पहले चरण के नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन भी आज ही है। दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होना है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *