बिहार चुनाव 2025: एनडीए को बढ़त, महागठबंधन को झटका — 14 नवंबर को आएंगे आधिकारिक नतीजे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान दो चरणों में सम्पन्न हुए — पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाले गए। चुनाव आयोग ने बताया है कि मतगणना की प्रक्रिया 14 नवंबर को होगी और उसी दिन अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे।

राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान कर नया इतिहास रच दिया। पहले चरण में लगभग 64.7 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.9 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह पिछले 25 वर्षों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत माना जा रहा है।

विभिन्न एग्जिट पोल्स के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है। अनुमानों के मुताबिक एनडीए को 120 से 160 सीटों के बीच मिल सकती हैं। इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल (यूनाइटेड) [JDU] और सहयोगी दल शामिल हैं। वहीं, विपक्षी महागठबंधन (MGB) — जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं — को 70 से 100 सीटों तक सीमित रहने का अनुमान है।

चुनाव के बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “बिहार में विकास और सुशासन की राजनीति की जीत होगी।” जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि “जनता बदलाव चाहती है और नतीजे हमारी मेहनत को साबित करेंगे।”

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार मुकाबला कड़ा रहा और कई सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिला। अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी या सत्ता परिवर्तन होगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *