बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी: भाजपा ने राम मंदिर आंदोलन में शामिल लोगों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 6 दिसंबर – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट की जिसमें अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस की बरसी पर राम जन्मभूमि आंदोलन की कुछ झलकियां दिखाई गर्इं।
भाजपा ने इसे शौर्य दिवस कहा और विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।
अपने आधिकारिक हैंडल से ‘एक्स’ पर अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर पोस्ट करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी ने लिखा, ”शौर्य दिवस पर 500 साल की गुलामी को समाप्त करने वाले सभी सनातनी नायकों को कोटि-कोटि नमन’’।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य हिंदू संगठन वर्षों से इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते रहे हैं, जबकि मुस्लिम संगठन इसे ‘काला दिवस’ या ‘यौम-ए-गम’ (दुख का दिन) के रूप में मनाते रहे हैं।
भाजपा द्वारा अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में उस दिन की कुछ फुटेज दिखाई गई है जब छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था। इसमें अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर भगवा ‘धर्म ध्वज’ को औपचारिक रूप से फहराने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुछ झलकियां भी दिखाई गई हैं।
भाजपा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”शौर्य दिवस पर हम उन सनातनी नायकों को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने श्री राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देकर देश के सांस्कृतिक पुनरुत्थान का मार्ग प्रशस्त किया।’’
ये संदेश उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात और जम्मू-कश्मीर समेत भाजपा की विभिन्न राज्य इकाइयों के आधिकारिक हैंडल पर भी पोस्ट किए गए।
विभिन्न राज्यों के कई भाजपा नेताओं ने भी इन्हें साझा किया और आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”शौर्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…आज ही के दिन भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ था। शौर्य दिवस हमारा गौरव है, और यह गौरव पीढ़ियों तक महसूस किया जाएगा। श्री राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले, देश के सांस्कृतिक पुनरुत्थान का मार्ग प्रशस्त करने वाले सनातनी वीरों को शत्-शत् नमन।’’

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *