उत्तर भारत को जल्द ही एक और तेज़, आधुनिक और आरामदायक रेल सेवा मिलने वाली है। भोपाल और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन बहुत जल्द होने वाला है। रेलवे बोर्ड ने इसकी सभी तकनीकी जांच और ट्रायल रन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब अंतिम मंजूरी के बाद इस नई सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने की संभावना है।यह वंदे भारत ट्रेन लगभग 585 किलोमीटर की दूरी को मात्र 7 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जिससे यात्रियों का कीमती समय बचेगा। ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएँ जैसे वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, ऑटोमैटिक दरवाजे, और आरामदायक सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। यह पूरी तरह वातानुकूलित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकेगी।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस रूट पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को सीधी, तेज़ और सुरक्षित सेवा मिलेगी। इससे पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक जुड़ाव और मजबूत होगा। वंदे भारत परियोजना का उद्देश्य यात्रियों को ‘मेक इन इंडिया’ तकनीक से निर्मित विश्वस्तरीय रेल अनुभव देना है, जिसमें यह ट्रेन एक और बड़ा कदम है।
