बरेली: हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी सपा की टीम, प्रशासन अलर्ट, इंटरनेट सेवा बंद

बरेली (उत्तर प्रदेश): हाल ही में जिले में हुए हिंसक घटनाक्रम और पुलिस कार्रवाई के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) का एक 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज बरेली पहुंच रहा है। इस दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है और इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोका जा सके।

यह प्रतिनिधिमंडल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर गठित किया गया है और इसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे करेंगे। टीम का मुख्य उद्देश्य 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुई पुलिस कार्रवाई और उससे उपजे हालात की जांच करना है। सपा का आरोप है कि प्रशासन ने शांतिपूर्ण ज्ञापन देने की कोशिश कर रहे लोगों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की, जिसमें कई लोग घायल हुए और कई गिरफ्तार कर लिए गए।

प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल?

प्रतिनिधिमंडल में सांसद और वरिष्ठ नेता शामिल हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

हरेंद्र मलिक (सांसद, मुजफ्फरनगर)

इकरा हसन (सांसद, कैराना)

जियाउर्रहमान बर्क (सांसद, संभल)

मोहिबुल्लाह नदवी (सांसद, रामपुर)

नीरज मौर्य, वीरपाल सिंह यादव (पूर्व सांसद)

प्रवीण सिंह ऐरन (पूर्व सांसद)

इसके अलावा अन्य पूर्व विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी टीम में शामिल हैं।

दौरे का उद्देश्य और संभावित असर

सपा का कहना है कि बरेली में मुस्लिम समुदाय द्वारा जिलाधिकारी को शांतिपूर्ण ज्ञापन देने की कोशिश के दौरान पुलिस ने अत्यधिक बल प्रयोग किया। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस दौरान:

81 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

चार बारात घर सीज किए गए

कई घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया

तीन युवकों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया

सपा का कहना है कि इन घटनाओं में कई निर्दोष लोग प्रभावित हुए हैं, जिनके परिजनों से प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा, उनकी समस्याएं सुनेगा और प्रशासन से न्याय की मांग करेगा। इसके बाद टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट पार्टी प्रदेश कार्यालय को सौंपेगी, जिस पर सपा नेतृत्व आगे की रणनीति तय करेगा।

सुरक्षा व्यवस्था और इंटरनेट बंद

प्रतिनिधिमंडल के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एन्टी राइट गियर के साथ पुलिस बल तैनात है। वहीं, इंटरनेट सेवाएं एहतियातन बंद कर दी गई हैं ताकि कोई अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल मीडिया के जरिए न फैले।

कांग्रेस और सपा नेताओं को पहले ही रोका जा चुका है

गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा विधायक शाहनवाज खान को बरेली जाने से रोका गया था। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने इस संदर्भ में एक पत्र जारी कर बताया कि अखिलेश यादव के निर्देश पर अब एक संवेदनशील और उच्चस्तरीय टीम बरेली भेजी जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *