लखनऊ। राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना रवि नर्सरी के पास की है, जहां सुबह लगभग आठ बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और थाना बंथरा को अवगत कराया।

थाना प्रभारी के निर्देश पर उप-निरीक्षक सहदेव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पाया कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है और उसके शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की मौत स्वाभाविक या बीमारी के कारण हुई होगी।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि मृतक अक्सर क्षेत्र में इधर-उधर घूमता रहता था और संभवतः मानसिक रूप से विक्षिप्त था। हालांकि, अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए केजीएमयू मोर्चरी भेज दिया है।
थाना बंथरा पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास लगातार जारी हैं। आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी गई है ताकि किसी लापता व्यक्ति के परिजनों से संपर्क हो सके।
यदि किसी व्यक्ति को मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वे प्रभारी निरीक्षक, थाना बंथरा (मो. 9454403843), उप-निरीक्षक अभय कुमार गुप्ता (मो. 7398999791) या थाना कार्यालय बंथरा (मो. 7839861084) पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः युवराज गौतम, लखनऊ
