बंथरा में थोक किराना दुकान में आग, लाखों का माल जलकर स्वाहा, परिवार ने छत से कूदकर बचाई जान

सरोजनीनगर। बंथरा में रविवार देर रात एक थोक किराना दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लगभग 80 लाख रुपये कीमत का सामान जल चुका था। बंथरा बाजार निवासी पुरुषोत्तम गुप्ता और संतोष गुप्ता का कानपुर रोड किनारे तीन मंजिला मकान है।
बेसमेंट और भूतल पर दोनों भाइयों की मंगलम ट्रेडर्स नाम से किराना थोक एजेंसी / गोदाम है, जबकि ऊपरी मंजिल पर दोनों लोग परिवार सहित रहते हैं। रविवार शाम यह लोग कानपुर रोड के दूसरी तरफ स्थित एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे। रात लगभग 12 बजे घर लौटकर सभी लोग सो गए। तभी रात करीब 1 बजे घर में इनवर्टर होने के बावजूद अचानक बिजली चली गई।
इस पर संतोष गुप्ता बाहर निकले तो देखा कि नीचे बेसमेंट से तेज धुआं और आग की लपटें ऊपर उठ रही हैं। यह देख संतोष डर गए और उन्होंने आनन फानन परिवार के सभी लोगों को जगाया और बगल के मकान की छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीं आग की लपटें बढ़ने पर आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तब घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई।
सूचना पाकर दो दमकल गाड़ियों मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में आलमबाग, हजरतगंज और पीजीआई से दमकल गाड़ियां बुलाई गयी। तब आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में करीब 8 गाड़ी पानी लगा। वहीं पीड़ित व्यापारी परिवार के अनुसार, घटना में दुकान के अंदर रखा किराना सामग्री, फर्नीचर, कागजात समेत करीब 80 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *