“बंगाल बदलाव के लिए तैयार, कमल जरूर खिलेगा” -भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी

शाहजहाँपुर। लखनऊ से बरेली जाते समय शाहजहाँपुर पहुँचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे राजनीतिक हमले किए।

त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव के पास न मुद्दे बचे हैं और न ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ता। इसके बावजूद वह मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बेबुनियाद बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ने स्वयं फॉर्म जमा किया है, फिर भी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कोविड के दौरान भी उन्होंने यही किया था, जबकि बाद में खुद बूस्टर डोज लगवा चुके थे।”

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक 61 प्रतिशत फॉर्म बांटे जा चुके हैं। उनके अनुसार, बड़े पैमाने पर फॉर्म भरने का काम भी लगातार जारी है।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के हालिया बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग सिर्फ बयान देकर सुर्खियाँ बटोरना चाहते हैं, लेकिन देश “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर आगे बढ़ रहा है।

पश्चिम बंगाल की राजनीति पर बोलते हुए राकेश त्रिपाठी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी की विदाई तय है। बंगाल बदलाव के लिए तैयार है और इस बार वहाँ कमल जरूर खिलेगा।”

प्रवक्ता के स्वागत के दौरान मोहन मिश्रा, नरेंद्र त्यागी, गोपाल दीक्षित, मनिल बाजपेई, अमित अग्रवाल, दिनेश त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *