भागलपुर/अररिया, 6 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बिहार में चुनावी रैलियों के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और जनता से अपील की कि वे “जंगलराज” को दोबारा लौटने से रोकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि “फिर एक बार बिहार में सुशासन की सरकार” बननी चाहिए और यह “मोदी की गारंटी” है।
भागलपुर की सभा में मोदी ने कहा कि बिहार की माताएं और बेटियां बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं ताकि राजद के जंगलराज की वापसी न हो सके। उन्होंने कहा,
“राजद और कांग्रेस ने बिहार के गरीबों और महिलाओं के हितों के बारे में कभी नहीं सोचा। उन्होंने महिलाओं के लिए बैंक खाते खोलने तक की चिंता नहीं की।”
कांग्रेस और राजद के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों दलों के बीच आपसी अविश्वास गहरा है।
“राजद के पोस्टरों से कांग्रेस के नामदार गायब हैं। राजद ने कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी बंदूक की नोक पर छीन ली।”
उन्होंने “एक जिला, एक उत्पाद” योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि एनडीए सरकार बिहार के हर जिले के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। मोदी ने सवाल किया कि “कांग्रेस की डिक्शनरी में ‘स्वदेशी’ और ‘आत्मनिर्भरता’ जैसे शब्द क्यों नहीं हैं?”
राजद पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा,
“जंगलराज की पाठशाला में ‘ए’ का मतलब होता है ‘अपहरण’ और ‘फ’ का मतलब ‘फिरौती’। उस दौर में बिहार का विकास रिपोर्ट कार्ड शून्य था—न कोई एक्सप्रेसवे, न मेडिकल कॉलेज, न आईआईटी, न आईआईएम।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर लाया।
“पटना में आईआईटी और एम्स बने, दरभंगा में दूसरा एम्स बन रहा है, चार केंद्रीय विश्वविद्यालय बने—यह सब डबल इंजन की सरकार का परिणाम है।”
मोदी ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है और केवल एनडीए ही बिहार को प्रगति की राह पर आगे ले जा सकता है।
घुसपैठ और सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा,
“राजग सरकार की चुनौती है कि घुसपैठियों का पता लगाकर उन्हें देश से बाहर किया जाए। लेकिन कांग्रेस और राजद इन्हें संरक्षण देते हैं और नागरिकता देने की कोशिश कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर छठ महापर्व का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस के नामदार ने छठ मइया का अपमान किया, उसे ड्रामा कहा।” उन्होंने दावा किया कि राजद इस पर चुप है क्योंकि “उन्हें बिहार की आस्था से कोई लेना-देना नहीं।”
उन्होंने कहा कि राजग की सरकार “सबको पढ़ाई, सबको दवाई, सबकी सुनवाई” के मंत्र पर चल रही है और जूट किसानों को अब एमएसपी ₹5,600 प्रति क्विंटल मिल रहा है, जबकि राजद शासन में यह ₹1,000 से भी कम था।
अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से अपील की,
“आपका एक-एक वोट बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। फिर एक बार डबल इंजन की सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार।”
