प्रियंका गांधी ने प्रदूषण पर केंद्र और राज्य सरकार से उठाने को कहा ठोस कदम

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर गंभीर चिंता जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से तुरंत कार्रवाई की अपील की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले वायनाड और फिर बिहार के बछवाड़ा से लौटकर दिल्ली की हवा की हालत देखकर परेशान होना स्वाभाविक है। उनका कहना था कि राजधानी मानो धुएं और ग्रे रंग की चादर में घिरी हुई है।

प्रियंका गांधी ने राजनीतिक विरोधाभासों को भुलाकर प्रदूषण के मुद्दे पर एकजुट होकर कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नागरिक हर साल इस जहरीली हवा का शिकार हो रहे हैं, और इसके लिए अब और इंतजार नहीं किया जा सकता। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और सांस की समस्याओं से जूझ रहे लोग प्रभावित हो रहे हैं। कांग्रेस सांसद ने स्पष्ट किया कि इस स्थिति से निपटने के लिए वे जो भी पहल करेंगे, उनका समर्थन और सहयोग सुनिश्चित करेंगे।

राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इससे नागरिकों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों ने हवा की क्वालिटी ‘खराब’ रेंज में रिकॉर्ड की, जबकि कुछ इलाकों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी दर्ज की गई। सुबह आठ बजे आनंद विहार (298), अलीपुर (258), अशोक विहार (404), चांदनी चौक (414), द्वारका सेक्टर-8 (407), आईटीओ (312), मंदिर मार्ग (367), ओखला फेज़-2 (382), पटपड़गंज (378), पंजाबी बाग (403), आरके पुरम (421), लोधी रोड (364), रोहिणी (415), और सिरीफोर्ट (403)  एक्यूआई दर्ज किया गया। इनमें से ज़्यादातर रीडिंग ने शहर को ‘गंभीर’ या ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रखा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *