लखनऊ, 25 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को गर्व है कि उसकी सरकार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का अवसर मिला। यह बात उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण और प्रतिमाओं के अनावरण के दौरान कही।
मोदी ने इस अवसर पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को दिशा देने में निर्णायक भूमिका निभाई और भारत में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान जैसी व्यवस्थाओं को खारिज किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में यह व्यवस्था भारत के लिए चुनौती थी। भाजपा को गर्व है कि हमारी सरकार को अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का अवसर मिला। आज भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर में भी पूरी तरह लागू है।” उन्होंने पंडित मुखर्जी के औद्योगिक दृष्टिकोण और आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए किए गए प्रयासों का भी स्मरण किया।
मोदी ने उत्तर प्रदेश में चल रहे ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ अभियान और प्रदेश में विकसित रक्षा गलियारे का जिक्र करते हुए कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल जैसी तकनीकी उपलब्धियाँ लखनऊ में ही तैयार हो रही हैं। उन्होंने प्रदेश में ‘डबल इंजन’ सरकार के कारण हो रहे विकास पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश में अपनी अलग पहचान बना रहा है।
प्रधानमंत्री ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की चर्चा खराब कानून-व्यवस्था के कारण होती थी, लेकिन आज यह विकास और पर्यटन के लिए चर्चित है। उन्होंने अयोध्या का भव्य राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम और राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को प्रदेश की नई पहचान के प्रतीक बताया।
मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के विचारों का स्मरण करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार बनने से पहले लगभग 25 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल थे, जो अब बढ़कर 95 करोड़ हो गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 25 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का उल्लेख भी किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन ‘सुशासन’ का प्रतीक है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, महामना मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ये तीनों विभूतियाँ देश की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा में अमिट योगदान देने वाली हैं।
मोदी ने कहा कि महाराजा बिजली पासी ने वीरता, अनुशासन और समावेश की विरासत छोड़ी, जिसे पासी समाज ने गर्व के साथ आगे बढ़ाया। उन्होंने यह भी कहा कि वाजपेयी ने वर्ष 2000 में उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया था। प्रधानमंत्री ने समस्त देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुए देश में भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया।
