कुरनूल (आंध्र प्रदेश), 16 अक्टूबर— प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में विकास की एक नई लहर की शुरुआत करते हुए ₹13,430 करोड़ से अधिक की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का दायरा उद्योग, ऊर्जा, परिवहन, रेलवे, रक्षा और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्रों तक फैला हुआ है।
ऊर्जा और ट्रांसमिशन
मोदी ने कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर ₹2,880 करोड़ की लागत वाली ट्रांसमिशन प्रणाली परियोजना की आधारशिला रखी। इसमें 765 केवी की दोहरी सर्किट ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण होगा, जिससे 6,000 एमवीए की अतिरिक्त आपूर्ति क्षमता सुनिश्चित होगी। यह परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ने में मदद करेगी।
औद्योगिक विकास
प्रधानमंत्री ने ओर्वाकल (कुरनूल) और कोप्पर्थी (कडप्पा) में आधुनिक औद्योगिक केंद्रों की आधारशिला रखी। लगभग ₹4,920 करोड़ के निवेश वाली इन परियोजनाओं को एनआईसीडीआईटी और एपीआईआईसी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है। ‘प्लग-एंड-प्ले’ सुविधाओं और ‘वॉक-टू-वर्क’ अवधारणा से युक्त ये केंद्र 21,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर सकते हैं और एक लाख रोजगार सृजित करने की क्षमता रखते हैं।
सड़क और हाईवे विकास
मोदी ने विशाखापत्तनम में ₹960 करोड़ की लागत से बनने वाले छह लेन वाले ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशिला रखी। इस हाईवे से बंदरगाह शहर में ट्रैफिक कम होगा और व्यापारिक आवाजाही आसान होगी।
इसके साथ ही उन्होंने कई सड़क परियोजनाओं जैसे पिलेरू-कलूर रोड चौड़ीकरण, कडप्पा-नेल्लोर बॉर्डर सड़क विकास, और गुडिवाडा-नुजेला रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया।
रेलवे परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने ₹1,200 करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत की, जिनमें कोठावलसा-विजयनगरम चौथी लाइन, पेंडुर्थी-सिंहाचलम उत्तर रेल फ्लाईओवर, और शिमिलिगुडा-गोरापुर खंड दोहरीकरण शामिल हैं।
ऊर्जा और पेट्रोलियम क्षेत्र
मोदी ने गेल इंडिया लिमिटेड की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया, जिसकी लंबाई 422 किमी (124 किमी आंध्र में, 298 किमी ओडिशा में) है और जिसकी लागत ₹1,730 करोड़ है।
उन्होंने चित्तूर जिले में ₹200 करोड़ की लागत से बने एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र और कृष्णा जिले में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का ₹360 करोड़ का एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट फैक्ट्री भी राष्ट्र को समर्पित की।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नंद्याल जिले के प्रसिद्ध श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश के लिए शांति, समृद्धि और विकास की कामना की।
