प्रधानमंत्री ने ओडिशा में 160 करोड़ रुपये की मत्स्यिकी परियोजनाओं की आधारशिला रखी

भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर  — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा में 160 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण मत्स्यिकी परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखी। ये पहलें राज्य में मत्स्य पालन को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही हैं।

इन परियोजनाओं में संबलपुर जिले के बसंतपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एकीकृत ‘एक्वा पार्क’ और भुवनेश्वर के पंडारा में 59.13 करोड़ रुपये का मछली बाजार शामिल हैं। एक्वा पार्क परियोजना पूर्वी भारत की अपनी तरह की पहली परियोजना होगी, जो जनवरी 2027 तक पूरी होने की उम्मीद है। इसमें केंद्र सरकार 60 करोड़ और राज्य सरकार 40 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह पार्क 95.47 एकड़ सरकारी भूमि पर विकसित किया जाएगा और संबलपुर को आधुनिक मत्स्य पालन का एक प्रमुख केंद्र बनाने में सहायक होगा।

भुवनेश्वर में बनने वाला मछली बाजार प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत स्थापित किया जाएगा। इसमें केंद्र की ओर से 30 करोड़ रुपये और शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। परियोजना को भुवनेश्वर नगर निगम और राज्य के मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित किया जाएगा। इसके अंतर्गत 143 व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा तथा 2,000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री के.वी. सिंह देव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भुवनेश्वर स्थित ओयूएटी परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं न केवल आर्थिक विकास को गति देंगी, बल्कि क्षेत्रीय रोजगार और खाद्य सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *