लखनऊ। प्रदेश में घने कोहरे ने मंगलवार को जनजीवन के साथ-साथ हवाई और रेल यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया। कम दृश्यता के चलते चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ पर 10 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि कई अन्य उड़ानें घंटों की देरी से संचालित हुईं। वहीं रेलवे संचालन भी प्रभावित रहा और अवध एक्सप्रेस समेत करीब 20 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चलीं।
घने कोहरे के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। दम्माम से सुबह 5:15 बजे लखनऊ आने वाली फ्लाइट (एक्सवाई-896) और रियाद से सुबह 9 बजे आने वाली फ्लाइट (एक्सवाई-333) एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकीं। दोनों विमान काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाते रहे, लेकिन कम दृश्यता के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। बाद में दम्माम की फ्लाइट को जयपुर और रियाद की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। रियाद से आने वाली फ्लाइट अंततः दोपहर करीब 1:30 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंच सकी।
कोहरे की वजह से कई घरेलू उड़ानें भी निरस्त करनी पड़ीं। दिल्ली से लखनऊ आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-2499, रसेल खेमा से आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स-125, दिल्ली से एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2173, देहरादून से आने वाली इंडिगो की 6ई-518, बंगलूरू से आने वाली 6ई-451 और मुंबई से आने वाली 6ई-5088 समेत कुल 10 उड़ानें रद्द रहीं। इसी तरह लखनऊ से दिल्ली, बंगलूरू और मुंबई जाने वाली कई उड़ानें भी निरस्त कर दी गईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
कई उड़ानें चार घंटे तक की देरी से संचालित हुईं। भुवनेश्वर, झारसुगुड़ा, बंगलूरू, हैदराबाद और किशनगढ़ से आने वाली उड़ानें निर्धारित समय से काफी देर से लखनऊ पहुंचीं। वहीं लखनऊ से किशनगढ़, बंगलूरू, भुवनेश्वर, पुणे, दिल्ली और झारसुगुड़ा जाने वाली उड़ानें भी घंटों विलंब से रवाना हुईं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं और कई लोग जानकारी के अभाव में परेशान नजर आए।
रेल यातायात पर भी कोहरे का असर साफ दिखाई दिया। करीब 20 ट्रेनें अपने तय समय से घंटों देरी से चलीं। गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस ढाई घंटे, 22537 कुशीनगर एक्सप्रेस सवा घंटे, 20503 राजधानी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस पौने चार घंटे और 04651 जयनगर-अमृतसर साढ़े पांच घंटे देरी से चली। इसके अलावा दरभंगा-नई दिल्ली, बरौनी-नई दिल्ली और अमृत भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें भी काफी विलंब से रवाना हुईं।
प्रशासन और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे के बने रहने की संभावना जताई है और यात्रियों को सफर से पहले अपनी उड़ान और ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी है।
