लखनऊ : नगर पंचायत बंथरा वार्ड नंबर 4 स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में शनिवार को बाबा साहब के महानिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और सामाजिक सौहार्द व संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और मानव अधिकारों के सबसे बड़े प्रहरी थे। उनके विचार और संघर्ष आज की युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाने का कार्य करते हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय बुजुर्ग, महिलाएँ और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूर्व प्रधान विमला बहादुर, सभासद प्रतिनिधि शिवकुमार, सभासद रेखा गौतम, पूर्व प्रधान विनोद शुक्ला, प्रदीप यादव, अशोक कश्यप, आशीष कुमार, इंद्रेश यादव, कृष्ण कुमार बाजपेयी सहित अन्य लोगों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाबा साहब के सिद्धांत आज भी भारत को सामाजिक समरसता और जागरूकता की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
अंत में सभी उपस्थित लोगों ने “जय भीम – जय भारत” के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया और समाज में समानता, शिक्षा और न्याय के प्रसार का संकल्प लिया।
